सुपौल : 2014 में अपने कार्यकाल के दौरान 35 करोड़ रुपये के गबन मामले में तत्कालीन डीइओ के बाद अब तत्कालीन डीपीओ मो इरशाद अंसारी भी कार्रवाई की जद में आ गये हैं. श्री अंसारी ने अपने कार्यकाल के दौरान ना सिर्फ अनियमित तरीके से 35 करोड़ रुपये की निकासी की, बल्कि राशि की निकासी में प्रक्रिया का अनुपालन नहीं किया.
डीएम लक्ष्मी प्रसाद चौहान ने गुरुवार को श्री अंसारी के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित करते हुए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की है. पब्लिक विजिलेंस कमेटी के सचिव अनिल कुमार सिंह ने डीपीओ द्वारा अनियमित तरीके से राशि के निकासी की शिकायत उच्चधिकारियों से की थी. तत्कालीन डीपीओ श्री अंसारी इस समय आरा जिले में डीपीओ के पद पर कार्यरत है.