जिले में 01 लाख 51 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने विश्वास जताया कि भाजयुमो के सक्रिय कार्यकर्ता निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूरा करेंगे.
भाजयुमो जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य से प्रभावित हो कर बड़ी संख्या में लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.उन्होंने बताया कि यह अभियान 29 मार्च तक चलेगा.लक्ष्य पूरा होने के बाद भाजपा विश्व की नंबर एक पार्टी बन जायेगी.इस अवसर पर युवा मोरचा के महामंत्री राजधर यादव, जिला उपाध्यक्ष संजीव भगत एवं प्रकाश झा, मंत्री संतोष सिंह, मीडिया प्रभारी विनीत मिश्र, जयंत मिश्र, मिथिलेश यादव, संजीव मंडल, मिथिलेश कुमार, पियुश कुमार, सुरेंद्र नारायण पाठक, प्रमोद कुमार, रूपम कुमार, मो नौशाद, शंभू मंडल, कैलाश मंडल आदि थे.