फोटो-14कैप्सन- धरना में शामिल जनप्रतिनिधि प्रतिनिधि, राघोपुरप्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को लोहिया विचार मंच के बैनर तले पंचायत प्रतिनिधियों ने धरना दिया. अध्यक्षता चंपानगर पंचायत के सरपंच शिव नारायण संत ने की. धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकार से वंचित रखा जा रहा है. पंचायत जनप्रतिनिधियों को बिना समुचित अधिकार दिये रामराज की कल्पना नहीं की जा सकती है. बिना अधिकार प्रतिनिधि जन आकांक्षा पर खड़े नहीं उतर पा रहे हैं. लोहिया विचार मंच के प्रमंडलीय अध्यक्ष दुखी लाल यादव ने कहा कि जनता के वोट से एमपी -एमएलए बनता है और उसी वोट से पंचायत प्रतिनिधि भी चुने जाते हैं. लेकिन पंचायत जनप्रतिनिधि अधिकार विहीन है. जाहिर है उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है. ऐसे में अधिकार पाने के लिए जनप्रतिनिधियों को एकजुट होना होगा. घरना के बाद शिष्ट मंडल ने राज्यपाल के नाम 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा. इस मौके पर राज कुमार गुरमैता, वीणा देवी, बहादुर यादव, नजीर अहमद, जागो देवी, अंजनी देवी, राम कुमार राय, रंभा देवी, अशोक राय, विनोद मंडल, गुलाब सादा, राम चंद्र यादव आदि मौजूद थे.
अधिकार से वंचित हैं पंचायत जनप्रतिनिधि
फोटो-14कैप्सन- धरना में शामिल जनप्रतिनिधि प्रतिनिधि, राघोपुरप्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को लोहिया विचार मंच के बैनर तले पंचायत प्रतिनिधियों ने धरना दिया. अध्यक्षता चंपानगर पंचायत के सरपंच शिव नारायण संत ने की. धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकार से वंचित रखा जा रहा है. पंचायत जनप्रतिनिधियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement