36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदमार्ग के रास्ते ही मानव का कल्याण संभव: उमा साहेब

फोटो-01,02कैप्सन- प्रवचन करते उमा साहेब व उपस्थित श्रोता प्रतिनिधि, जदियामनुष्य को बिना गुरु के ज्ञान नहीं मिल सकता. सच्चा गुरु ही मनुष्य को ज्ञान व सही दिशा दिखा सकता है. ये बातें गुरुवार को कोरियापट्टी पूर्वी पंचायत के राजगांव में तीन दिवसीय तृतीय वार्षिक सत्संग समारोह सह महा कबीर लीला के उद्घाटन समारोह को संबोधित […]

फोटो-01,02कैप्सन- प्रवचन करते उमा साहेब व उपस्थित श्रोता प्रतिनिधि, जदियामनुष्य को बिना गुरु के ज्ञान नहीं मिल सकता. सच्चा गुरु ही मनुष्य को ज्ञान व सही दिशा दिखा सकता है. ये बातें गुरुवार को कोरियापट्टी पूर्वी पंचायत के राजगांव में तीन दिवसीय तृतीय वार्षिक सत्संग समारोह सह महा कबीर लीला के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य प्रवचन कर्ता उमा साहेब ने कहीं. उन्होंने नशा, मद, पान से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा की मनुष्य को इन सब बुराइयो से दूर रहना चाहिए और सदमार्ग अपनाना चाहिए. इससे उनका कल्याण संभव है. कबीर हिंदू-मुसलिम सभी धर्मावलंबियों को एक साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे. वह समतामूलक समाज के पक्षधर थे. जो कबीर की बातों पर गहराई से चिंतन करेगा एवं उन्हें आत्मसात करेगा, उसका कल्याण निश्चित है. कोई भी घटित घटना एक कहानी बन जाती है. आदर्श पुरुष श्री राम की जीवनी आज रामायण में लिखी है. अगर उनकी जीवनी को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करे, तो मनुष्य का जीवन सफल होगा. गुरुवार की रात में कलाकारों द्वारा कबीर लीला की प्रस्तुति की गयी. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन महात्मा उमा साहेब, पूर्व जिप सदस्य श्याम यादव एवं मुखिया नीतू कुमारी ने किया. कार्यक्रम की सफलता को लेकर पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, दिलीप कुमार, विपिन कुमार, इंद्रदेव यादव, उपेंद्र साह, पुलकित यादव, दिनेश यादव सहित ग्रामीणों ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें