28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन

निर्मली. प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित 30 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन गुरुवार को हुआ. कार्यशाला को संबोधित करते बीइओ सिकेंद्र प्रसाद मंडल ने कहा कि तीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल शिक्षकों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लेकर यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है. प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक छात्र-छात्राओं को स्वच्छ शिक्षा प्रदान कर सकेंगे. […]

निर्मली. प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित 30 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन गुरुवार को हुआ. कार्यशाला को संबोधित करते बीइओ सिकेंद्र प्रसाद मंडल ने कहा कि तीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल शिक्षकों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लेकर यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है. प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक छात्र-छात्राओं को स्वच्छ शिक्षा प्रदान कर सकेंगे. शिक्षकों को समय पर विद्यालय पहुंचने एवं समय से विद्यालय छोड़ने की अनिवार्यता पर जोर दिया. साथ ही विद्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत चलाये जा रहे शौचालय निर्माण एवं स्वच्छ पेयजल व मध्याह्न भोजन की साफ-सफाई को लेकर भी निर्देश दिया. समापन के मौके पर शिक्षक प्रतिभागियों के बीच नकद राशि एवं प्रशिक्षण प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. प्रशिक्षण प्रभारी नरेश प्रसाद ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यशाला 11 फरवरी से प्रारंभ की गयी थी. प्रशिक्षण में शामिल सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को अपने-अपने विद्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. प्रशिक्षण में शामिल तीस शिक्षक व शिक्षिकाओं को ट्रेनर दौरिक मुखिया व बद्री प्रसाद ने प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर शिक्षक टुनटुन कुमार कामत, विकास कुमार, अमरेन्द्र कुमार, भूषण प्रसाद, प्रह्लाद कुमार, बद्री नारायण यादव, सीता कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें