28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने लंबित कांडो के निष्पादन का दिया निर्देश

फोटो-08कैप्सन-थाना का निरीक्षण करते एसपीप्रतिनिधि, निर्मली पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बुधवार को निर्मली थाने का निरीक्षण किया. एसपी ने थाने के विभिन्न अभिलेखों को सही ढंग से संधारित करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन एवं वारंटी व अभियुक्तों कीगिरफ्तारी तथा वाहन चेकिंग का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा […]

फोटो-08कैप्सन-थाना का निरीक्षण करते एसपीप्रतिनिधि, निर्मली पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बुधवार को निर्मली थाने का निरीक्षण किया. एसपी ने थाने के विभिन्न अभिलेखों को सही ढंग से संधारित करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन एवं वारंटी व अभियुक्तों कीगिरफ्तारी तथा वाहन चेकिंग का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती थाना क्षेत्र एवं एनएच-57 पर विशेष चौकसी बरतने की जरूरत है. एसपी ने जिले के कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी आवश्यक बताते कहा कि इस कार्य में दूसरे जिले कीपुलिस का भी सहयोग लिया जायेगा. बाद में उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि अनुमंडल मुख्यालय स्थित पुलिस टीओपी की जमीन अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त करायी जायेगी. साथ ही टीओपी की जमीन पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. विगत वर्ष 2014 को नगर पंचायत कर्मी कीपुत्री का अपहरण किये जाने के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में अपहृता युवती कीबरामदगी को लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. मौके पर पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार वर्मा,थानाध्यक्ष राम प्रसाद राम, जीआरसोय, अरुण कुमार, केके सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें