फोटो-13कैप्सन- आवेदन जमा कराते लाभुकसरायगढ़. दखल-दिहानी से वंचित भूमिहीनों की समस्या के निबटारे हेतु अंचल कार्यालय द्वारा पंचायत भवन में बुधवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता कर रहे अंचलाधिकारी कौशल किशोर द्विवेदी ने बताया कि कैंप के माध्यम से आवेदन लिये जा रहे हैं. कहा कि जिन लोगों को सरकारी भूमि, भू-दान की भूमि, भू-हदबंदी की भूमि व बासगीत परचा की भूमि सरकार द्वारा दी गयी है और उन्हें उक्त जमीन पर अब तक दखल नहीं मिल सका है. ऐसे लोगों को जिला प्रशासन द्वारा दखल दिलाया जायेगा. साथ ही जिन लाभुकों को अब तक बसने के लिए जमीन नहीं मिली है, उनसे भी आवेदन लिया जा रहा है, ताकि भूमि उपलब्ध करायी जा सके. सीओ श्री द्विवेदी ने बताया कि राजस्व शिविर का आयोजन महीने में दो बार मंगलवार एवं शनिवार को किया जायेगा. शिविर के दौरान कुल 70 आवेदन प्राप्त हुए. इस अवसर पर शिविर प्रभारी सह अंचल निरीक्षक रसिक लाल टुडू, राजस्व कर्मचारी जवाहर सिंह, अंचल अमीन कर्ण कुमार पासवान आदि मौजूद थे.
राजस्व शिविर में प्राप्त हुए 70 आवेदन
फोटो-13कैप्सन- आवेदन जमा कराते लाभुकसरायगढ़. दखल-दिहानी से वंचित भूमिहीनों की समस्या के निबटारे हेतु अंचल कार्यालय द्वारा पंचायत भवन में बुधवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता कर रहे अंचलाधिकारी कौशल किशोर द्विवेदी ने बताया कि कैंप के माध्यम से आवेदन लिये जा रहे हैं. कहा कि जिन लोगों को सरकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement