फोटो-01,02कैप्सन- जाम कर प्रदर्शन करते लोग व वाहनों की लगी कतारप्रतिनिधि, सुपौलनगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 निवासी एक युवक की पिटाई के विरोध में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को भेलाही के समीप सहरसा-सुपौल एसएच 66 पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और लोगों को आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे लोग मारपीट में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. काफी मशक्कत के बाद एसडीओ विमल कुमार मंडल व स्थानीय प्रबुद्ध जनों के हस्तक्षेप से करीब पांच घंटे बाद जाम समाप्त हुआ. जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 19 निवासी राजीव कुमार झा के साथ सोमवार को कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गयी थी. इसके बाद पीडि़त के आवेदन पर थाना कांड संख्या 63/15 दर्ज किया गया. आवेदन में कहा गया कि मलहद स्थित अपने ननिहाल से लौटने के क्रम में गांधी मैदान के समीप लोहिया नगर निवासी विवेक कुमार के अलावे आकाश कुमार, अमित कुमार सहित 15 अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया. आवेदन के अनुसार हमलावरों ने राजीव के साथ जम कर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी. मौके पर जुटी भीड़ के हस्तक्षेप के बाद सभी हमलावर भाग खड़े हुए. प्रदर्शन में शामिल लोगों का आरोप था कि विगत 10 फरवरी को जीवन दाता हॉस्पीटल के संचालक द्वारा किये गये उत्पात के बाद थाना में संचालक पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसमें गवाह के तौर पर राजीव ने भी दस्तखत किया था. इसी को लेकर उसके साथ मारपीट की गयी है.अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार द्वारा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीण जाम समाप्त करने पर राजी हुए.जिसके बाद उक्त पथ में आवागमन बहाल हो पाया.
युवक के साथ मारपीट के विरोध में सड़क जाम
फोटो-01,02कैप्सन- जाम कर प्रदर्शन करते लोग व वाहनों की लगी कतारप्रतिनिधि, सुपौलनगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 निवासी एक युवक की पिटाई के विरोध में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को भेलाही के समीप सहरसा-सुपौल एसएच 66 पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement