फोटो-01कैप्सन- अनुयायियों के साथ उपस्थित बाबा सीता रामनिर्मली भारत परिक्रमा पद -यात्रा के क्रम में संत श्री सीताराम महाराज सोमवार को निर्मली प्रखंड अंतर्गत डगमारा पंचायत स्थित लालमैनपट्टी गांव पहुंचे. संत श्री सीता राम ने बताया कि भारत परिक्रमा पदयात्रा विगत 6 अगस्त 2012 को कन्या कुमारी से प्रारंभ की गयी थी. पद-यात्रा के दौरान उन्होंने विभिन्न राज्यों और चारो धाम सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा की.बताया कि रविवार को प्रखंड के कमलपुर गांव से प्रारंभ हुई यह पदयात्रा मंगलवार को मझारी पहुंची. पदयात्रा का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. वे 16 फरवरी तक सुपौल जिला के विभिन्न हिस्से में रहेंगे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत कृषि आधारित देश है. लेकिन गांव का जीवन आज संकट में है. गांवों से धरोहर व जैविक विविधता विलुप्त होती जा रही है. शहरो में जाने की होड़ मची है. इसलिए परम्परागत व्यवस्थाएं टूट रही है. ग्रामीण रचना व परंपरा पुन: स्थापित हो इसी उद्देश्य से पदयात्रा प्रारंभ की गयी है. गांव की समृद्धि से हीं देश का विकास संभव है. उन्होंने अपने यात्रा के दौरान ग्रामीणों को नशा मुक्त, साक्षर, स्वच्छ, हरियाली युक्त और समृद्ध गांव बनाने का संकल्प दिलाया.उनके साथ प्रांतीय सहसंयोजक घनश्याम पांडये, देवचंद्र मुखिया, चंद्रेश्वरी मंडल, राम प्रसाद मंडल ,राज कुमार मुखिया ,संजय कुमार भारती ,उदय कुमार ,मिथिलेश कुमार, नागेश्वर चौपाल सहित अन्य लोग साथ चल रहे हैं.
BREAKING NEWS
ग्रामीण परंपरा व संस्कृति की रक्षा जरूरी: महाराज
फोटो-01कैप्सन- अनुयायियों के साथ उपस्थित बाबा सीता रामनिर्मली भारत परिक्रमा पद -यात्रा के क्रम में संत श्री सीताराम महाराज सोमवार को निर्मली प्रखंड अंतर्गत डगमारा पंचायत स्थित लालमैनपट्टी गांव पहुंचे. संत श्री सीता राम ने बताया कि भारत परिक्रमा पदयात्रा विगत 6 अगस्त 2012 को कन्या कुमारी से प्रारंभ की गयी थी. पद-यात्रा के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement