17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन फर्जीवाड़े मामले में एफआइआर दर्ज

प्रतिनिधि, सुपौलत्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में जमीन मामले में एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है. इस बाबत कोलकाता निवासी समीर कुमार बनर्जी ने त्रिवेणीगंज थाने में आवेदन देकर जदिया थाना क्षेत्र के गुडि़या नवडीह निवासी स्व राजेंद्र यादव के बेटे अभिनंदन यादव, रामनंदन यादव और योगानंद योगेश समेत सात के विरुद्ध धोखाधड़ी और फर्जी तरीके से […]

प्रतिनिधि, सुपौलत्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में जमीन मामले में एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है. इस बाबत कोलकाता निवासी समीर कुमार बनर्जी ने त्रिवेणीगंज थाने में आवेदन देकर जदिया थाना क्षेत्र के गुडि़या नवडीह निवासी स्व राजेंद्र यादव के बेटे अभिनंदन यादव, रामनंदन यादव और योगानंद योगेश समेत सात के विरुद्ध धोखाधड़ी और फर्जी तरीके से जमीन बेचने का आरोप लगाया है. इस बाबत मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि अभी हाल में ही सरकारी जमीन पर केसीसी ऋण लेने का मामला सुर्खियों में रहा है. इस मामले में भी अभिनंदन यादव और योगानंद योगेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था. श्री बनर्जी ने आवेदन में कहा है कि वे पूर्व में गुडि़या पंचायत के कुकुड़धरी निवासी थे और फिलहाल कोलकाता में रह रहे हैं. उन्होंने अपनी जायदाद की देख भाल का जिम्मा राजेंद्र यादव को दिया था. उनके द्वारा जेनरल पावर ऑफ अटार्नी राजेंद्र यादव को दिया गया था. लेकिन श्री यादव ने अपने बेटे के नाम गलत तरीके से सारी जमीन बेच दी. इसके लिए फर्जी कागजात तैयार कराये गये और बनर्जी परिवार का हिस्सेदार बता कर जाली बंटवारा नामा के आधार पर सैकड़ों एकड़ जमीन को बेच दिया गया. इसके अलावा विभिन्न बैंकों से फर्जी तरीके से ऋण की निकासी भी कर ली गयी है. हालांकि श्री यादव अब जीवित नहीं हैं. आवेदन में कहा गया है कि विक्रय पत्र केवाला के माध्यम से सिलिंग प्रभावित जमीन को बेची जा रही है. श्री बनर्जी ने विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें