प्रतिनिधि, सुपौल सदर प्रखंड के गोठ बरुआरी पंचायत में पंचायत शिक्षक नियोजन का मामला एक बार फिर लटकता नजर आ रहा है.पंचायत सचिव की उदासीनता और मनमानी के कारण गत वर्ष की तरह फिर नियोजन नहीं हो पाने के आसार नजर आ रहे हैं.इस बाबत नियोजन समिति की सदस्य बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय की शिक्षिका नीतू सिंह ने जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिख कर उत्पन्न स्थिति पर दिशा-निर्देश एवं विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है.क्योंकि 06 फरवरी तक ही मेधा सूची का निर्माण होना था. श्रीमती सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि उन्हें डीइओ द्वारा नियोजन इकाई के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है.बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन एवं सेवा शर्त नियमावली 2012 के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर मेधा सूची के निर्माण की जिम्मेवारी नियोजन समिति के सचिव एवं नियोजन समिति में मनोनीत उच्च विद्यालय के शिक्षक की होगी.लेकिन समिति के सचिव द्वारा उन्हें ना तो मेधा सूची के तैयारी हेतु स्थान एवं तिथि की सूचना दी गयी है ओर ना ही मेधा सूची की तैयारी की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2015 तक मेधा सूची का निर्माण हो सका है.गौरतलब है कि गत वर्ष भी इस पंचायत में नियोजन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी और उस समय में भी वर्तमान पंचायत सचिव ही नियोजन समिति के सचिव थे.
BREAKING NEWS
गोठ बरुआरी में शिक्षक नियोजन पर उठे सवाल
प्रतिनिधि, सुपौल सदर प्रखंड के गोठ बरुआरी पंचायत में पंचायत शिक्षक नियोजन का मामला एक बार फिर लटकता नजर आ रहा है.पंचायत सचिव की उदासीनता और मनमानी के कारण गत वर्ष की तरह फिर नियोजन नहीं हो पाने के आसार नजर आ रहे हैं.इस बाबत नियोजन समिति की सदस्य बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement