27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संचालन कमेटी के गठन पर विमर्श

फोटो-13कैप्सन- बैठक में उपस्थित अधिकारी व सदस्यनियमवाली समिति की बैठक प्रतिनिधि, सुपौलजिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान, इंडोर स्टेडियम एवं चिल्ड्रेन पार्क के रख-रखाव एवं संचालन हेतु कमेटी के गठन को लेकर नियमावली समिति की बैठक मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में हुई. समिति के संयोजक सह सदर एसडीओ विमल कुमार मंडल की अध्यक्षता में […]

फोटो-13कैप्सन- बैठक में उपस्थित अधिकारी व सदस्यनियमवाली समिति की बैठक प्रतिनिधि, सुपौलजिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान, इंडोर स्टेडियम एवं चिल्ड्रेन पार्क के रख-रखाव एवं संचालन हेतु कमेटी के गठन को लेकर नियमावली समिति की बैठक मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में हुई. समिति के संयोजक सह सदर एसडीओ विमल कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कमेटी के गठन को लेकर सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के सुझाव दिये गये. बैठक के दौरान तीनों प्रमुख स्थानों के कुशल संचालन हेतु कमेटी के गठन की आवश्यकता जतायी गयी. साथ ही एक प्रधान कमेटी के तहत तीनों स्थानों के लिए अलग-अलग सब-कमेटी के गठन पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में कमेटी के नामकरण, नियम-कायदे व अधिकार जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई. वहीं चिल्ड्रेन पार्क व गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण, उपयोग हेतु राशि का निर्धारण, इंडोर स्टेडियम के नियम-कायदे एवं उसके सदस्यता शुल्क को व्यावहारिक बनाने पर विमर्श किया गया. एसडीओ श्री मंडल ने सभी सदस्यों को अपना लिखित सुझाव 05 फरवरी तक उन्हें सौंपने का अनुरोध किया, ताकि नियमावली को अंतिम रूप दिया जा सके. बैठक में मेला सचिव युगल किशोर अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष अमर कुमार चौधरी, हेमकांत झा, विजय शंकर चौधरी, राघवेंद्र झा राघव, विनय भूषण सिंह, डीएन सिंह, मनोज कुमार जैन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें