22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज लोभी ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या

निर्मली. मरौना थाना क्षेत्र अंतर्गत ललमिनिया पंचायत के रासुआर गांव में दहेज लोभी ससुराल वालों द्वारा नव विवाहिता की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर मृतका हीरा देवी (22) के चाचा बोदराही निवासी लालेश्वर मुखिया ने मरौना थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की […]

निर्मली. मरौना थाना क्षेत्र अंतर्गत ललमिनिया पंचायत के रासुआर गांव में दहेज लोभी ससुराल वालों द्वारा नव विवाहिता की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर मृतका हीरा देवी (22) के चाचा बोदराही निवासी लालेश्वर मुखिया ने मरौना थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

दिये आवेदन में बताया गया है कि हीरा के ससुर व पति द्वारा दहेज में साइकिल की मांग को लेकर अक्सर प्रताडि़त किया जाता था. हीरा के मायके वालों द्वारा असमर्थता जताये जाने के बाद ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. प्राप्त शिकायत के आलोक में मरौना पुलिस ने थाना कांड संख्या 18/15 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है. इसमें मृतका के पति सुशील मुखिया, ससुर नंद लाल मुखिया एवं सास को नामजद आरोपी बनाया गया है.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेसार अहमद शाह ने बताया कि मरौना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है. वहीं मामले की छानबीन की जा रही है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें