फोटो-02कैप्सन- धरना पर बैठे दैनिक वेतन भोगी कर्मीप्रतिनिधि, सुपौलअपनी मांगों के समर्थन में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का समाहरणालय के समक्ष धरना रविवार को सातवें दिन भी जारी रहा. धरना पर बैठे कर्मियों ने अपना आक्रोश प्रकट करते कहा कि एक ओर जहां लोग वसंत पंचमी व गणतंत्र दिवस समारोह के उत्सव में शामिल हैं, वहीं दैनिक वेतन भोगी कर्मी इन सब खुशियों को त्याग कर लगातार सात दिनों से धरना पर बैठे हुये हैं. बावजूद प्रशासन संवेदनहीन बना हुआ है. सेवा नियमित करने की मांग को लेकर जारी धरना की अध्यक्षता कर रहे मोहन कुमार मदन ने कहा कि वर्ष 1990 में 240 दिन की सेवा पूर्ण करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की सेवा नियमित करने की बात सरकार द्वारा कही गयी थी. 24 वर्ष से अधिक बीत जाने के बावजूद समस्या जस की तश है. संघ के जिला सचिव सरोजकांत झा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश का अनुपालन जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है, इसकी वजह से कर्मियों की सेवा अब तक नियमित नहीं हुई है. ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार श्रम कानून में संशोधन कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार में नौकरशाहों की मनमानी का खामियाजा गरीब, मजदूर, शिक्षक व कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का नियमानुकूल सेवा स्थायी नहीं किया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा. इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर, वंदे लाल पासवान, सत्य नारायण मुखिया, धीरेंद्र प्रसाद आदि धरना में शामिल थे.
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी यूनियन का धरना सातवें दिन भी जारी
फोटो-02कैप्सन- धरना पर बैठे दैनिक वेतन भोगी कर्मीप्रतिनिधि, सुपौलअपनी मांगों के समर्थन में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का समाहरणालय के समक्ष धरना रविवार को सातवें दिन भी जारी रहा. धरना पर बैठे कर्मियों ने अपना आक्रोश प्रकट करते कहा कि एक ओर जहां लोग वसंत पंचमी व गणतंत्र दिवस समारोह के उत्सव में शामिल हैं, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement