सरायगढ़ : प्रखंड के सरायगढ़ पंचायत स्थित झाझा गांव के वार्ड नंबर छह में गुरुवार की रात हुई अगलगी की घटना में दो घर समेत घर में रखे हजारों की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.जिसके बाद अन्य घरों को जलने से बचाया जा सका. जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर छह निवासी लक्ष्मण मंडल के घर अचानक आग लग गयी.
आग की लपटें काफी तेज थी.देखते ही देखते आग ने भरत मंडल के घर को भी अपने चपेट में ले लिया.जब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया जाता तब तक दोनों घरों में रखे हजारों की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी.गृह स्वामी ने अंचल कार्यालय एवं किसनपुर थाना को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है.