सुपौल : छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने पुलिस अधीक्षक से मिल कर रतनसार गांव निवासी अपहृत छात्र सुजीत कुमार के शीघ्र बरामदगी की मांग की है. विधायक श्री बबलू ने घटना पर खेद जताते कहा कि अपहरण की इस घटना से जाहिर होता है कि क्षेत्र में मानव तस्करी से जुड़ा कोई गिरोह सक्रिय है, जिसके द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
श्री बबलू ने एसपी से मामले की पूरी छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया. विधायक श्री बबलू ने गुरुवार की शाम राजेश्वरी ओपी अंतर्गत रतनसार गांव पहुंच कर पीडि़त परिवार से पूरी जानकारी ली तथा उन्हें ढाढ़स बंधाया. मालूम हो कि ग्रामीण धीरेंद्र मंडल के 15 वर्षीय पुत्र सुजीत के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पिता श्री मंडल द्वारा थाना में दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पुलिस द्वारा एक नामजद की गिरफ्तारी कर पूछताछ की जा रही है.