36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध

जदयू किसान प्रकोष्ठ के सदस्यों ने दिया धरना सुपौल : केंद्र सरकार के किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरुद्ध गुरुवार को जदयू किसान प्रकोष्ठ के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय द्वार पर एक दिवसीय धरना दिया. प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने इस […]

जदयू किसान प्रकोष्ठ के सदस्यों ने दिया धरना
सुपौल : केंद्र सरकार के किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरुद्ध गुरुवार को जदयू किसान प्रकोष्ठ के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय द्वार पर एक दिवसीय धरना दिया.
प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने इस अध्यादेश को देश के किसानों के साथ वादा खिलाफी की संज्ञा देते हुए इसे वापस लेने की मांग की.कहा कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा इस अध्यादेश को वापस नहीं लिया जाता तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा.
इस मौके पर किसानों द्वारा एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी को समर्पित किया गया.जिसमें कहा गया है कि राज्य में 85 प्रतिशत लघु एवं सीमांत किसान हैं.भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लागू होने से सभी किसान दाने-दाने को मोहताज हो जायेंगे.कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहा गया था कि बिहार के किसानों को अपने फसल में लागत के आधार पर फसल मूल्य का निर्धारण केंद्र सरकार करेगी.
यदि उससे भी किसानों को लाभ नहीं होगा तो सरकार किसानों को अलग से फसलवार बोनस देने की व्यवस्था करेगी.लेकिन सत्ता में आने के बाद बिहार सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली बोनस पर भी रोक लगाया जा रहा है.
मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष राम विलास कामत, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पूर्व विधायक दिलेश्वर कामैत, मो नईमउद्दीन, हरेकांत झा,अमर कुमार चौधरी, जगदीश प्रसाद यादव, ओम प्रकाश यादव, कलानंद झा, अशोक कुमार सिंह, लोकेश नाथ मंडल, अजय कुमार अजनबी, अब्दुल गफूर, राज कुमार साह, योगमाया देवी, मोहन सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, गणोश प्रसाद सिंह, मो अफरोज, मो खुर्शीद, कुलदीप मेहता, नंद किशोर झा आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें