छातापुर. प्रखंड क्षेत्र के महद्दीपुर बाजार स्थित मेला ग्राउंड में अंतरजिला टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे व अंतिम लीग मैच में कदमपुरा ने वीरपुर को हरा कर सेमी फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया.
टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए कदमपुरा की टीम ने निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 134 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. जवाब में वीरपुर की टीम केवल 107 रनों के योग पर ही ढेर हो गयी. विजेता टीम के ऑल राउंडर फैयाज मैन ऑफ द मैच बने.
टीम को जीत दिलाने में 23 रन बनाने वाले बल्लेबाज अबरार का महत्वपूर्ण योगदान रहा. वीरपुर की ओर से सुजीत ने 20 रन बनाये, जबकि सुबोध ने तीन विकेट हासिल किया. पहला सेमीफाइनल बुधवार को फारबिसगंज एवं सूयार्पुर के बीच खेला जायेगा. दूसरा सेमीफाइनल कदमपुरा एवं सिमराही के बीच गुरुवार को होगा.