प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज भाकपा माले व अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के संयुक्त तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया. जिला सचिव जय नारायण यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में अंचलाधिकारी अरविंद मिश्र को आवेदन सौंपा.
इस अवसर पर वक्ताओं ने बांध, सड़क एवं ड्रेनेज पर बसे लोगों को बसाने की व्यवस्था की गारंटी देने की मांग की. इसके अलावा वर्षों से बसे भूमिहीनों को अविलंब परचा देने एवं जमीन बंदोबस्ती की भी मांग की गयी. उनकी मांगों में सीलिंग, भूदान एवं स्वेच्छादान से प्राप्त परचाधारियों को दखल दिलाना, डी बंधोपाध्याय कमेटी की सिफारिश को लागू करना आदि शामिल है. इस अवसर पर अच्छे लाल मेहता, राजेदव यादव, सीता राम यादव, राम दयाल यादव, भोगेंद्र राम, बद्री सरदार आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.