23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजे के लिए सड़क पर उतरेंगे लोग

किसनपुर. परसामाधो में निर्माण होने वाले एसएसबी कैंप के लिए जिला प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण के बावजूद मुआवजा नहीं देने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सोमवार को टॉल प्लाजा के समीप दुर्गा मंदिर परिसर में बैठक किया. जिसकी अध्यक्षता मुखिया हरिश्चंद्र राय ने की. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि मुआवजा नहीं […]

किसनपुर. परसामाधो में निर्माण होने वाले एसएसबी कैंप के लिए जिला प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण के बावजूद मुआवजा नहीं देने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सोमवार को टॉल प्लाजा के समीप दुर्गा मंदिर परिसर में बैठक किया.

जिसकी अध्यक्षता मुखिया हरिश्चंद्र राय ने की. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि मुआवजा नहीं दिये जाने के विरोध में 28 जनवरी को एनएच जाम किया जायेगा. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष यदुवंश कुमार यादव ने कहा कि स्थानीय लोग विकास के विरोधी नहीं हैं, लेकिन लोगों को जमीन का उचित मुआवजा मिलना चाहिए.

केंद्र सरकार द्वारा एसएसबी कैंप के लिए अधिग्रहित 124 एकड़ जमीन की राशि आवंटित कर दी गयी है. बिना मुआवजा दिये जबरन खेतों में लगी फसल को बरबाद किया जा रहा है, जबकि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है. बैठक में राज कुमार साह, बद्री चौधरी, जयकृष्ण साह, रामजी साह, बेचन साह, राजेंद्र साह आदि उपस्थित थे. वहीं सोमवार को एसएसबी कैंप की जमीन अधिग्रहण के लिए डीएम व एसपी पुलिस बलों के साथ परसामाधो पहुंचे. जेसीबी के माध्यम से जमीन की खुदाई आरंभ हुई. जब कुछ स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया तो कैलमुगरा निवासी बेचू पासवान व देबू पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें