निर्मली. थाना क्षेत्र के अंतर्गत मझाड़ी गांव के वार्ड संख्या सात में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलियां भी चली. इसमें चार लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ नेशार अहमद शाह ने घटना स्थल का जायजा लिया.
मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के ललित कुमार साह व बाल किशुन साह तथा दूसरे पक्ष से रामबाबू साह, अजीत कुमार मंडल जख्मी हो गये.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राम प्रसाद मेहता ने बताया की गंभीर रूप से जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दोनों पक्ष की ओर से थाना को अलग-अलग दिये गये आवेदन में एक दूसरे पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. इस बाबत कांड संख्या 11/15 एवं 12/15 दर्ज किया गया है. दोनों पक्ष के सूचक को पुलिस हिरासत में रखा गया है. इधर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेशार अहमद शाह ने बताया कि घटना स्थल पर फायरिंग हुई है, लेकिन किस पक्ष की ओर से गोली चली है, इसकी जांच की जा रही है. घटना स्थल से जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.