सुपौल. भारतीय जीवन बीमा निगम ने शनिवार को सदर प्रखंड अंतर्गत परसा गांव के स्व कालेश्वर साह की विधवा फुलेश्वरी देवी को 1,64, 302 रुपये का चेक प्रदान किया गया. निगम के एबीएम एमिल जोजो व डबल एओ रामधनी पासवान ने स्व साह की पत्नी को चेक की राशि सौंपी. मौके पर मौजूद विकास पदाधिकारी राजेश रंजन ने बताया कि स्व साह का बीमा वर्ष 1999 में किया गया था.
उन्हें दो बार 20-20 हजार की राशि पूर्व में भुगतान की थी. आकस्मिक निधन के बाद बीमा राशि का एक सप्ताह के अंदर पूर्ण भुगतान किया गया.
मौके पर उपस्थित निगम के अधिकारियों ने स्व साह के निधन पर संवेदना व्यक्त करते कहा कि एलआइसी बचत के साथ ही आकस्मिक व दुर्घटना में मृत्यु के बाद परिजनों के लिए हमेशा लाभकारी साबित होती है. मौके पर अभिकर्ता राजीव कुमार गोपी, मनोज कुमार यादव, उप मुखिया मो वसीम, पूर्व सरपंच सीता राम साह, मो निजाम, लक्ष्मी साह, बच्चन साह, गुणेश्वर साह आदि मौजूद थे.