त्रिवेणीगंज : त्रिवेणीगंज-जदिया पथ पर सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी अनुसार परसागढ़ी के जय कुमार ठाकुर (40 ) व डपरखा हेमंतगंज के दिलीप कुमार ठाकुर (35) शुक्रवार की शाम बाइक से त्रिवेणीगंज से परसागढ़ी जा रहे थे.
इसी क्रम में लक्षमनियां गांव स्थित समधिनिया चौक के समीप एक मवेशी से टकरा जाने के कारण जय कुमार ठाकुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. गंभीर रूप से जख्मी दिलीप कुमार ठाकुर का स्थानीय रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डॉ इंद्रदेव यादव द्वारा उसे बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर त्रिवेणीगंज थाना के अनि मनीष कुमार एवं बच्चू पंडित ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया. जय कुमार ठाकुर का त्रिवेणीगंज बाजार में अपना सैलून है, जहां से वे काम खत्म कर अपने घर परसागढ़ी लौट रहे थे.