फोटो-07कैप्सन- फरियादियों की शिकायत सुनते एडीएमप्रतिनिधि,सुपौल. समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय वेश्म में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा कुल 125 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 15 का त्वरित निष्पादन किया गया. अपर समाहर्ता आपदा अरुण प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित दरबार में पहुंचे पूर्व जिप सदस्य समेत अन्य ग्रामीणों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कठखोलवा के शिक्षक अनिल कुमार यादव की शिकायत करते कहा कि वे शिक्षण कार्य से ज्यादा राजनीति में मशगूल रहते हैं, लिहाजा उनका किसी अन्य प्रखंड में स्थानांतरण किया जाये. सदर प्रखंड के बभनी के राघव कुमार झा ने गांव में जन-धन योजना की शिविर लगाने का अनुरोध किया. त्रिवेणीगंज प्रखंड के लतौना के प्रभु ऋषिदेव ने कहा कि सेंट्रल बैंक से पशुपालन ऋण के एवज में 06 हजार की राशि ले ली गयी, बावजूद ऋण उपलब्ध नहीं कराया गया. बसंतपुर प्रखंड के भीमपुर के रजमनियां देवी ने थाना कांड संख्या 18/14 के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म व मारपीट के आरोपी छुट्टा घूम रहे हैं व जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. जदिया के दिलीप भगत ने बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत करते कहा कि उनके नाम से एक कनेक्शन है, जबकि विभाग द्वारा दो-दो कनेक्शन का बिल भेजा जा रहा है. प्रतापगंज प्रखंड के दुअनियां की रेखा देवी ने कहा कि डीइओ द्वारा जारी आदेश के बावजूद उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा टोेला स्वयंसेवक पद पर नियोजन नहीं किया जा रहा है. दरबार में इसके अलावा भी कई मामले पेश किये गये.मौके पर उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ यूएस मधुप, अरविंद ठाकुर आदि उपस्थित थे.
पशुपालन के लिए ऋण नहीं दे रहा बैंक
फोटो-07कैप्सन- फरियादियों की शिकायत सुनते एडीएमप्रतिनिधि,सुपौल. समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय वेश्म में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा कुल 125 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 15 का त्वरित निष्पादन किया गया. अपर समाहर्ता आपदा अरुण प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित दरबार में पहुंचे पूर्व जिप सदस्य समेत अन्य ग्रामीणों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कठखोलवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement