36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनल में छातापुर ने चुन्नी को किया पराजित

फोटो-12केप्सन- कप के साथ विजेता टीम प्रतिनिधि, छातापुरचुन्नी पंचायत में आयोजित स्व विनोद शंकर सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मंगलवार को छातापुर ने मेजबान टीम चुन्नी को 74 रनों के अंतर से हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम के हरफनमौला खिलाड़ी गुड्डू को मैन ऑफ द मैच चुना […]

फोटो-12केप्सन- कप के साथ विजेता टीम प्रतिनिधि, छातापुरचुन्नी पंचायत में आयोजित स्व विनोद शंकर सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मंगलवार को छातापुर ने मेजबान टीम चुन्नी को 74 रनों के अंतर से हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम के हरफनमौला खिलाड़ी गुड्डू को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि उपविजेता टीम के आल राउंडर सिद्धार्थ झा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी छातापुर की टीम ने 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 175 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चुन्नी की टीम 15 वें ओवर में ही मात्र 101 रन के योग पर सिमट गयी. टूर्नामेंट में उद्घोषक की भूमिका मो शमशाद व नसीब झा ने निभायी, जबकि अंपायर के रूप में लाल मेहता व डब्बू सिंह ने दायित्व का बखूबी निर्वहन किया. विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने विजेता टीम को तथा प्रखंड प्रमुख जहूर आलम ने उप विजेता टीम को कप प्रदान किया. मौके पर आयोजनकर्ता पुण्यानंद सिंह उर्फ लल्लू सिंह के अलावा चुन्नी क्रिकेट क्लब के राजा सिंह, अमित मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें