36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंसस की बैठक में विद्यालयों की बदहाली बना मुद्दा

फोटो -04कैप्सन- बैठक में उपस्थित प्रमुख विजय कुमार यादव सहित अन्यप्रतिनिधि, सरायगढ़प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, बीआरजीएफ, जन वितरण प्रणाली, बाल विकास परियोजना, राजस्व समेत अन्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस दौरान कई प्रस्ताव […]

फोटो -04कैप्सन- बैठक में उपस्थित प्रमुख विजय कुमार यादव सहित अन्यप्रतिनिधि, सरायगढ़प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, बीआरजीएफ, जन वितरण प्रणाली, बाल विकास परियोजना, राजस्व समेत अन्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस दौरान कई प्रस्ताव भी पारित किये गये. सदस्यों ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए बीआरजीएफ योजना के संचालन के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी.ढ़ोली पंचायत के मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह ने कोसी तटबंध के भीतर प्राथमिक, मध्य व संस्कृत विद्यालयों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा इन विद्यालयों की जांच नहीं की जाती है. नतीजतन इन विद्यालयों का संचालन भगवान भरोसे हो रहा है. मौके पर बीइओ मनोहर कुमार ने कहा कि इन विद्यालयों की सघन रूप से जांच की जायेगी व गायब शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अंचलाधिकारी कौशल किशोर द्विवेदी ने बताया कि सभी पंचायतों के राजस्व गांव में शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में भूमि से बेदखल लोगों को दखल दिलाने सहित भूमि से संबंधित अन्य मामलों का निष्पादन किया जायेगा. बैठक में बीडीओ वीरेंद्र कुमार, डॉ मनोज कुमार दिवाकर, उपेंद्र प्रसाद यादव, जगदेव पंडित, संगीता देवी, सुनीता देवी, महारानी देवी, श्यामवती देवी, रेणु देवी, पंसस अशोक कुमार, महादेव मेहता, मो तैयब,दुर्गी लाल मंडल, योगेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें