सुपौल: सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य से सरकार के निर्देश के आलोक में 11 से 17 जनवरी के बीच सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को सप्ताह के पहले दिन सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में अधिकारियों सहित जिला संयोजक संजय कुमार झा के नेतृत्व में स्काउट एंड गाइड के कैडेटों ने भी हिस्सा लिया. रैली को एडीएम आपदा कुमार अरुण प्रकाश व डीटीओ विनय कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
इस मौके पर समाहरणालय से परिवहन एवं आपदा विभाग के तत्वावधान में जागरूकता रथ निकला गया, जो पूरे सप्ताह जिले के सभी प्रखंड एवं थाना क्षेत्रों का भ्रमण करेगा. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, एसडीओ विमल कुमार मंडल, एमवीआइ दिलीप कुमार, कनीय अभियंता अमरेंद्र यादव, मुख्य प्रशिक्षक आपदा शंभु चौधरी, श्रीलाल यादव, पप्पू कुमार चौधरी, नीता कुमारी, उमेश कुमार, राजेश कुमार, विद्यासागर, ललन कुमार यादव, मनोरंजन कुमार, सुरेश सिंह, विनय राम आदि मौजूद थे.