23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलमेट लगाएं, सुरक्षित रहें

सुपौल: सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य से सरकार के निर्देश के आलोक में 11 से 17 जनवरी के बीच सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को सप्ताह के पहले दिन सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में अधिकारियों सहित जिला संयोजक संजय […]

सुपौल: सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य से सरकार के निर्देश के आलोक में 11 से 17 जनवरी के बीच सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को सप्ताह के पहले दिन सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में अधिकारियों सहित जिला संयोजक संजय कुमार झा के नेतृत्व में स्काउट एंड गाइड के कैडेटों ने भी हिस्सा लिया. रैली को एडीएम आपदा कुमार अरुण प्रकाश व डीटीओ विनय कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

उच्च विद्यालय से निकली रैली ने शहर के सभी मुख्य मार्ग एवं चौक-चौराहों का भ्रमण किया, जो पुन: विद्यालय पहुंच कर समाप्त हुई. रैली के माध्यम से लोगों में मुख्य रूप से शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, हेलमेट का प्रयोग करने सहित अन्य विषयों के प्रति लोगों को सजग रहने का अनुरोध किया. इस दौरान धीरे चलें, सुरक्षित चलें, यातायात नियम का पालन करें, सीट बेल्ट जरूर लगावें, वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग न करें, सड़क पर आगे-पीछे चल रहे वाहन से उचित दूरी बनाये रखें, सड़क पर मुड़ते समय सही संकेत एवं हॉर्न अवश्य दें आदि नारे लगाये.

इस मौके पर समाहरणालय से परिवहन एवं आपदा विभाग के तत्वावधान में जागरूकता रथ निकला गया, जो पूरे सप्ताह जिले के सभी प्रखंड एवं थाना क्षेत्रों का भ्रमण करेगा. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, एसडीओ विमल कुमार मंडल, एमवीआइ दिलीप कुमार, कनीय अभियंता अमरेंद्र यादव, मुख्य प्रशिक्षक आपदा शंभु चौधरी, श्रीलाल यादव, पप्पू कुमार चौधरी, नीता कुमारी, उमेश कुमार, राजेश कुमार, विद्यासागर, ललन कुमार यादव, मनोरंजन कुमार, सुरेश सिंह, विनय राम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें