फोटो-12कैप्सन- अवैध बालू खनन में लगा ट्रैक्टर अवैध खनन के कारण नदी की धारा बरसात में कहर बरपाती हैप्रतिनिधि, छातापुरप्रखंड क्षेत्र के बीचो बीच प्रवाहित सुरसर नदी की तलहटी से इन दिनों बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. नदी की तलहटी से सैकड़ों ट्रेलर बालू का खनन प्रतिदिन हो रहा है. इसे ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों में लगाया जा रहा है. इस कारोबार पर दबंगों का कब्जा है, लेकिन अवैध खनन रोकने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. कोसी की यह उप नदी हर साल अपना मार्ग बदलती थी, लेकिन तटबंध निर्माण के बाद से इस पर विराम लग गया. इस समय नदी आरसीसी पुल के समीप पूर्वी तटबंध के करीब से बह रही है, तो पुल के उत्तरी दिशा में पश्चिमी तटबंध को तोड़ कर महादलित बस्ती को तबाह करने पर तुली है. इसकी वजह तलहटी से अवैध बालू खनन को माना जा रहा है. अवैध खनन के कारण नदी की धारा बरसात के दिनों में कहर बरपाती है. अवैध खनन की अगर यही गति रही तो आस-पास बसे लोगों की समस्या बढ़ती चली जायेगी. अवैध खनन की जानकारी मिली है. शीघ्र अभियान चला कर अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. रमेश कुमार सिंह, सीओ छातापुर
BREAKING NEWS
सुरसर नदी से हो रहा बालू का अवैध खनन
फोटो-12कैप्सन- अवैध बालू खनन में लगा ट्रैक्टर अवैध खनन के कारण नदी की धारा बरसात में कहर बरपाती हैप्रतिनिधि, छातापुरप्रखंड क्षेत्र के बीचो बीच प्रवाहित सुरसर नदी की तलहटी से इन दिनों बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. नदी की तलहटी से सैकड़ों ट्रेलर बालू का खनन प्रतिदिन हो रहा है. इसे ग्रामीण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement