36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद खुदरा विक्रेताओं का अनिश्चित हड़ताल

-थोक विक्रेताओं द्वारा अधिक मूल्य लिये जाने का विरोध कर रहा खाद विक्रेता संघ छातापुर. थोक विक्रेताओं द्वारा अधिक मूल्य लिये जाने के विरोध में छातापुर खाद विक्रेता संघ ने मंगलवार को अपनी दुकानों को बंद रखा. यह बंद अनिश्चितकालीन है. दुकान बंद रहने के कारण किसानों को यूरिया के लिए परेशान होना पड़ा. खाद […]

-थोक विक्रेताओं द्वारा अधिक मूल्य लिये जाने का विरोध कर रहा खाद विक्रेता संघ छातापुर. थोक विक्रेताओं द्वारा अधिक मूल्य लिये जाने के विरोध में छातापुर खाद विक्रेता संघ ने मंगलवार को अपनी दुकानों को बंद रखा. यह बंद अनिश्चितकालीन है. दुकान बंद रहने के कारण किसानों को यूरिया के लिए परेशान होना पड़ा. खाद विक्रेता संघ के अध्यक्ष नारायण चौधरी, महासचिव सरोज कुमार सिंह, सचिव निरंजन कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, मनीष कुमार, रमेश पोद्दार सहित कई विक्रेताओं ने बताया कि सिमराही के थोक विक्रेता धरती धन तथा त्रिवेणीगंज के अरुण कुमार अग्रवाल द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक पर यूरिया बेचा जा रहा है. ऊंची कीमत पर खाद खरीद के कारण किसानों को भी निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है. विक्रेताओं ने मांग से संबंधित आवेदन बीएओ छातापुर को भी दिया है. खुदरा विक्रेताओं ने कहा कि समस्या का निदान होने तक दुकानें बंद रहेगी. इस संबंध में बीएओ राजेंद्र पूर्वे ने थोक विक्रेताओं द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य लेने की बात स्वीकार करते कहा कि आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को सूचना भेजी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें