फोटो-10कैप्सन- सज कर तैयार मंदिर.प्रतिनिधि, सुपौलनववर्ष की पूर्व संध्या पर स्थानीय महावीर चौक स्थित श्री-श्री 108 महावीर मंदिर परिसर में 10 दिवसीय अखंड संकीर्तन का शुभारंभ किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी की जा रही है. कीर्तन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये कीर्तन मंडलियों द्वारा हरे कृष्ण-हरे राम का पाठ किया जायेगा. जानकारी देते मंदिर संचालन समिति के सचिव मनोज कुमार साह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड संकीर्तन का आयोजन किया गया है. इसमें सरायगढ़, पिपरा, त्रिवेणीगंज, सिहौल, राम विशनपुर आदि स्थानों से आये कलाकारों द्वारा हिस्सा लेंगे. कीर्तन 09 जनवरी तक जारी रहेगा. कार्यक्रम की सफलता में समिति के अध्यक्ष राम नारायण साह, उपाध्यक्ष लक्ष्मी राउत, उप सचिव शिवेंद्र ठाकुर, महेश चौधरी, नूनू कामत, राम उद्गार ठाकुर, नथुनी साह, प्रमोद ठाकुर, बमबम ठाकुर, राजू कुमार, राम कुमार चौधरी आदि सराहनीय योगदान दे रहे हैं.
अखंड संकीर्तन का शुभारंभ आज
फोटो-10कैप्सन- सज कर तैयार मंदिर.प्रतिनिधि, सुपौलनववर्ष की पूर्व संध्या पर स्थानीय महावीर चौक स्थित श्री-श्री 108 महावीर मंदिर परिसर में 10 दिवसीय अखंड संकीर्तन का शुभारंभ किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी की जा रही है. कीर्तन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये कीर्तन मंडलियों द्वारा हरे कृष्ण-हरे राम का पाठ किया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement