-छातापुर में भाकपा अंचल इकाई का सम्मेलन आयोजितफोटो -01केप्सन- सम्मेलन को संबोधित करते नेता.प्रतिनिधि, छातापुर मध्य विद्यालय छातापुर में रविवार को भाकपा अंचल इकाई का सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें प्रदेश सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र महतो व जिला सचिव सुरेश्वर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. सम्मेलन के आरंभ में झंडोत्तोलन के बाद शहीद बेदी पर माल्यार्पण किया गया. तत्पश्चात प्रतिनिधि सत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सचिव मंडल सदस्य श्री महतो ने कहा कि यह सम्मेलन ऐसे समय में होने जा रहा है जब घोर प्रतिक्रियावादी कॉरपोरेट घराने एवं सांप्रदायिक ताकतें केंद्र की सत्ता में विराजमान है. पूर्ववर्ती सरकार की नीतियों से पैदा हुई महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व अन्य समस्याओं से उपजे जनाक्रोश को भुना कर नरेंद्र मोदी ने सत्ता हासिल तो किया, किंतु यह सरकार भी पुराने आर्थिक नीति की राह अपना रही है. जिला सचिव श्री सिंह ने कहा कि सरकारी जमीन की अवैध बंदोबस्ती रद्द करवाने, भूमिहीनों को बास की भूमि दिलवाने तथा किसानों को उनके वाजिब हक के लिए संघर्ष को और तेज करने की जरूरत है. पार्टी के कार्यकर्ता रमेश राम की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन को अंचल सचिव रघुनंदन पासवान, बाबूलाल उरांव, नंदलाल मेहता, जगदेव यादव, दिलीप मेहता, महेंद्र नारायण सिंह मधुकर, वीरेंद्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया. सम्मेलन में सैंकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
केंद्र में कॉरपोरेट घराने की है सरकार : भाकपा
-छातापुर में भाकपा अंचल इकाई का सम्मेलन आयोजितफोटो -01केप्सन- सम्मेलन को संबोधित करते नेता.प्रतिनिधि, छातापुर मध्य विद्यालय छातापुर में रविवार को भाकपा अंचल इकाई का सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें प्रदेश सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र महतो व जिला सचिव सुरेश्वर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. सम्मेलन के आरंभ में झंडोत्तोलन के बाद शहीद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement