Advertisement
वैज्ञानिक तरीके से खेती करें किसान
सुपौल : जिला कृषि कार्यालय परिसर गौरवगढ़ में सोमवार से दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला का आगाज हुआ. मेला का उदघाटन एडीएम आपदा कुमार अरुण प्रकाश एवं जिला कृषि पदाधिकारी संत लाल प्रसाद साह ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर उन किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया गया, […]
सुपौल : जिला कृषि कार्यालय परिसर गौरवगढ़ में सोमवार से दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला का आगाज हुआ. मेला का उदघाटन एडीएम आपदा कुमार अरुण प्रकाश एवं जिला कृषि पदाधिकारी संत लाल प्रसाद साह ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर उन किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया गया, जिन्होंने पूर्व में ऑन लाइन आवेदन द्वारा प्रक्रिया को पूरा किया था.
इस मौके पर किसानों के अलावा प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार आदि मौजूद थे. उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए एडीएम श्री प्रकाश ने कहा कि बढ़ती आबादी के साथ सबों को अन्न उपलब्ध कराना एक चुनौती है. ऐसे में परंपरागत कृषि से हट कर वैज्ञानिक तरीके से खेती समय की जरूरत है. इस दृष्टिकोण से कृषि में यांत्रिकी करण की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है.उन्होंने किसानों से अनुदानित कृषि यंत्रों से लाभ उठाने का आह्वान किया.जिला कृषि पदाधिकारी श्री साह ने राज्य सरकार के कृषि रोड मैप की चर्चा करते हुए कहा कि वक्त की जरूरत है कि किसान गेहूं की खेती श्री विधि और जीरो टिलेज पद्धति से करें.इससे ना केवल उत्पादन लागत कम होता है बल्कि अधिक उत्पादन भी होता है.कहा कि राज्य सरकार द्वारा कृषि की बेहतरी के लिए नित नयी योजनाएं लायी जा रही है.
ऐसे में किसानों का दायित्व बनता है कि इसका वे सीधा-सीधा लाभ उठायें. कृषि वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार ने कृषि को वैज्ञानिक कर्म बताते हुए कहा कि किसान जब तक लकीर के फकीर बने रहेंगे, किसानी फायदेमंद साबित नहीं होगी.यह विडंबना है कि सबसे अधिक बिहार में ही खेती के नियम कायदे की अवहेलना होती है.जबकि कृषि संस्कार से जुड़ा और नियम कायदे से बंधा कर्म है.उन्होंने खेतों में पोषक तत्व, सिंचाई प्रबंधन, खर- पतवार नियंत्रण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया.इस मौके पर आत्मा निदेशक देवेंद्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार चौधरी, उद्यान समन्वयक अशोक चौरसिया, अरविंद सिंह, कृषि समन्वयक अनिल कुमार, विजय कुमार, जवाहर प्रसाद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement