त्रिवेणीगंज: प्रखंड के लतौना उतर पंचायत निवासी चौकीदार 55 वर्षीय नागो पासवान की मौत शुक्रवार की रात ड्यूटी पर जाने के क्रम में हो गयी. वे त्रिवेणीगंज बाजार स्थित वंशी चौक पर ड्यूटी करने घर से पैदल जा रहे थे. संभावना व्यक्त की जा रही है कि ठंड लगने के कारण उनकी मौत हुई है. हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है.
मृतक के पुत्र शैलेंद्र पासवान ने बताया कि संध्या 7:30 बजे हाजिरी बना कर वे घर आये थे. खाना खाने के बाद वे 8:30 बजे घर से ड्यूटी के लिए बाजार क्षेत्र के वंशी चौक के लिए रवाना हो गये. इसी क्रम में आरकेबीए उच्च विद्यालय के समीप वे सड़क पर गिर कर मूर्छित हो गये. अचेतावस्था में सड़क पर गिरे होने की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तीन माह से नहीं मिला था वेतन परिजनों ने बताया कि गत तीन माह से उन्हें वेतन नहीं मिला था. इस कारण उन्होंने गरम कपड़ों की खरीदारी नहीं की थी.
हमेशा यही कहते थे कि वेतन मिलने के बाद गरम कपड़ा खरीदेंगे. परिजनों ने संभावना जताया कि ठंड लगने से उनकी मौत हुई है. पासवान के मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण व शुभ चिंतकों में शोक व्याप्त है. उनके असामयिक निधन से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. वहीं मृतक की पत्नी बिजली देवी का रो- रो कर बुरा हाल है. चौकीदार के मौत की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष मो नजीमउद्दीन आदि ने मृतक के घर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को ढ़ांढ़स बंधाया.