प्रतापगंज. प्रखंड क्षेत्र में छात्रवृत्ति, पोशाक व प्रोत्साहन राशि वितरण के लिए शनिवार को आयोजित शिविर बैंक से ससमय राशि की निकासी नहीं होने के कारण कुव्यवस्था की भेंट चढ़ गया.
कई विद्यालयों में राशि वितरण नहीं किया जा सका. नतीजा रहा कि सुबह से ही योजना राशि प्राप्त करने के लिए वितरण शिविर में जुटे अधिकांश छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को निराश घर लौटना पड़ा. वहीं अभिभावकों के सवालों का जवाब देने में शिक्षकों को भी परेशानी झेलनी पड़ी. मालूम हो कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत कक्षा एक से आठ के छात्र-छात्राओं के बीच शनिवार को पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया जाना था. एसबीआइ शाखा से राशि का उठाव नहीं होने का खामियाजा मौजूद बच्चों को उठाना पड़ा.
बीइओ विश्वनाथ राय ने बताया कि बैंक प्रबंधक को लिखित रूप से पूर्व में सूचना दी गयी थी, लेकिन उन्होंने 10 लाख से अधिक राशि की निकासी में असमर्थता जाहिर की. बताया कि इसकी सूचना डीएम सहित विभागीय पदाधिकारी को दी गयी थी. बाद में डीएम की पहल पर 30 लाख की निकासी की स्वीकृति दी गयी. जिसकी वजह से वितरण कार्य देर से प्रारंभ हुआ. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के 60 विद्यालय का खाता एसबीआइ में है. लिहाजा संबंधित विद्यालयों को समस्या का सामना करना पड़ा.