29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर धरना

फोटो-11केप्सन- धरना में शामिल कार्यकर्तासुपौल. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर विभिन्न मांगों को लेकर क्रांति कंज्यूमर सोसाइटी द्वारा बुधवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना व सांकेतिक उपवास का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मो सलाउद्दीन ने की. इस दौरान संस्था के सचिव दुर्गा प्रसाद चौधरी ने उपभोक्ताओं की समस्या एवं उसके निदान […]

फोटो-11केप्सन- धरना में शामिल कार्यकर्तासुपौल. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर विभिन्न मांगों को लेकर क्रांति कंज्यूमर सोसाइटी द्वारा बुधवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना व सांकेतिक उपवास का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मो सलाउद्दीन ने की. इस दौरान संस्था के सचिव दुर्गा प्रसाद चौधरी ने उपभोक्ताओं की समस्या एवं उसके निदान के प्रति प्रशासनिक लापरवाही का मुद्दा उठाया. कहा कि आजादी के 67 साल बीत जाने के बाद भी देश के उपभोक्ताओं को उनका वाजिब हक अब तक नहीं मिल पाया है. मौके पर संगठन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला पदाधिकारी को दस सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया. जिसमें उपभोक्ता फोरम के आदेशों का अनुपालन फोरम में अध्यक्ष व सदस्य के चयन, उपभोक्ताओं को क्रय की रसीद देने, गैस एजेंसी द्वारा सही मूल्य व वजन के साथ समय पर सिलिंडर की आपूर्ति करने, राशन कार्ड की उपलब्धता, उपभोक्ता कानून का प्रचार-प्रसार, आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं से रूबरू होना, जमीन संबंधी विवाद पर अंकुश लगाने हेतु सर्वे की प्रक्रिया पूर्ण करना, परचाधारी व भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराना तथा बिजली बिल संबंधी मामले के शीघ्र निबटारे की मांग की गयी है. धरना को योगेंद्र साह, शीबू राम, महेंद्र प्रसाद चौधरी आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर अनिल महतो, सियाराम भगत, राजेंद्र मेहता, अरुण चौधरी, मुरली प्रसाद गुप्ता, उमदा देवी, छेदनी देवी, चित्त नारायण चौधरी, रामदेव मंडल, जगन्नाथ चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें