सुपौल. स्थानीय वार्ड नंबर आठ निवासी डॉ अनीश कुमार चौधरी ने सदर थाना में आवेदन देकर प्राण रक्षा की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में डॉ चौधरी ने बताया है कि वे दिल्ली स्थित एक अस्पताल में कार्यरत हैं. बीते 17 दिसंबर को अपनी गाड़ी से देर संध्या वे घर आ रहे थे. नगर भवन के समीप आगे से एक मारुति पर सवार आधा दर्जन असामाजिक तत्वों ने उन्हें घेर लिया और 30 हजार रुपये महीना रंगदारी देने की मांग की. बताया कि आरोपियों ने उनके साथ गाली- गलौज व मारपीट भी की तथा पॉकेट से 7230 रुपये भी छीन लिया. आरोपियों द्वारा रंगदारी नहीं दिये जाने की स्थिति में परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी है. इस बाबत पूछने पर सदर थानाध्यक्ष इंद्रजीत बैठा ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन की जा रही है.
मारपीट व रंगदारी मांगने की शिकायत
सुपौल. स्थानीय वार्ड नंबर आठ निवासी डॉ अनीश कुमार चौधरी ने सदर थाना में आवेदन देकर प्राण रक्षा की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में डॉ चौधरी ने बताया है कि वे दिल्ली स्थित एक अस्पताल में कार्यरत हैं. बीते 17 दिसंबर को अपनी गाड़ी से देर संध्या वे घर आ रहे थे. नगर भवन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement