छातापुर. इन दिनों छातापुर के उपभोक्ताओं को नियमित विद्युत सेवा से वंचित होना पड़ रहा है. बीते तीन दिनों से छातापुर मुख्यालय से बिजली पूरी रात गायब रहती है. बिजली गायब रहने के कारण छात्रों के पठन-पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बिजली का गायब रहना चोरों के लिए मुफीद साबित हो रहा है. यह स्थिति तो मुख्यालय बाजार की है, जहां के उपभोक्ता शहरी क्षेत्र के लिए निर्धारित सेवा शुल्क का भुगतान करते हैं. छातापुर के कनीय अभियंता का आवास राघोपुर में रहने के कारण उनसे संपर्क साधना मुश्किल होता है. उनका मोबाइल नंबर भी अक्सर बंद रहता है. समस्याओं के बाबत जब उपभोक्ता विद्युत कार्यालय पहुंचते हैं तो अधिकारियों के दर्शन नहीं होते हैं. बिजली गायब होने के संबंध में जब भी पूछा जाता है तो लोड शेडिंग की बात कही जाती है. नियमित सेवा से वंचित उपभोक्ताओं में इस वजह से रोष देखा जा रहा है. आपूर्ति के आधार पर विद्युत आपूर्ति की जाती है. कभी-कभी तकनीकी कारणों से सेवा बाधित होती है. नवीन मंडल, सहायक अभियंता, विद्युत प्रमंडल वीरपुर
बिजली आपूर्ति की स्थिति बदहाल, उपभोक्ता परेशान
छातापुर. इन दिनों छातापुर के उपभोक्ताओं को नियमित विद्युत सेवा से वंचित होना पड़ रहा है. बीते तीन दिनों से छातापुर मुख्यालय से बिजली पूरी रात गायब रहती है. बिजली गायब रहने के कारण छात्रों के पठन-पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बिजली का गायब रहना चोरों के लिए मुफीद साबित हो रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement