Advertisement
दबंगों ने पेट्रोल छिड़क कर जला डाला
राघोपुर (सुपौल) : विवादित खेत को जबरन जोते जाने का विरोध करने पर दबंगों ने एक व्यक्ति के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सिमराही रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए […]
राघोपुर (सुपौल) : विवादित खेत को जबरन जोते जाने का विरोध करने पर दबंगों ने एक व्यक्ति के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सिमराही रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया.
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. घटना करजाइन थाना के फकीरना गांव में बुधवार की देर शाम की है. घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस की लापरवाही को लेकर गुरुवार को फकीरना बाजार में सड़क जाम कर दिया. प्रशासन के प्रयास से चार घंटे बाद जाम हटाया जा सका.
न्यायालय में लंबित है मामला
फकीरना निवासी रवींद्र चौधरी व अनिल सिंह के बीच करीब ढ़ाई बीघा जमीन को लेकर 14 वर्षो से न्यायालय में मामला लंबित है. बुधवार की देर शाम अनिल सिंह, सुनील सिंह, निर्मल सिंह, निरंजन सिंह व विधान सिंह द्वारा ट्रैक्टर से विवादित खेत को जोता जा रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना रवींद्र चौधरी व सचिन चौधरी को दी. जब दोनों भाई खेत पर पहुंचे तो अनिल सिंह व अन्य ने हमला कर दिया. सुनील सिंह ने रवींद्र के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया. चिकित्सक डॉ डीएन यादव ने प्रारंभिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जख्मी रवींद्र को बाहर रेफर कर दिया.
सड़क जाम
घटना से आक्रोशित लोगों ने करजाइन पुलिस की लापरवाही को लेकर फकीरना चौक व पीड़ित के घर के पास एनएच 106 सड़क को गुरुवार की सुबह सात बजे जाम कर दिया. करीब चार घंटा बाद जाम स्थल पर पहुंचे करजाइन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने पीड़ित के घर के पास स्थित जाम को हटा दिया. फकीरना चौक पर जाम हटाने पहुंचे थानाध्यक्ष को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement