फोटो-6कैप्सन- निरीक्षण करते अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिनिधि, निर्मलीमंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने आदर्श मध्य विद्यालय, बेलही का निरीक्षक किया. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय से संबंधित विभिन्न अभिलेख, मध्याह्न भोजन पंजी, शिक्षक-छात्रोपस्थिति पंजी आदि का जायजा लिया. इस दौरान विद्यालय के तीन कमरे में छात्र-छात्राएं पढ़ रहे थे, लेकिन कमरे का छत ही गायब था. बताया गया कि गत कई माह पूर्व ही तेज आंधी की चपेट में आने से छत का एसबेस्टस उड़ गया था. ज्ञातव्य हो कि इस विद्यालय के कमरे की मरम्मत के लिए विभाग के द्वारा राशि आवंटित है. बावजूद विद्यालय में बच्चों को ठंड के इस मौसम में खुले आसमान के नीचे शिक्षा दी जा रही है. इस बाबत एसडीओ ने विद्यालय के प्रधान शिक्षक को फटकार लगायी. एसडीओ श्री सिंह ने विद्यालय में निर्मित शौचालय का भी निरीक्षण किया, जहां गंदगी का अंबार दिखा. विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों ने विद्यालय में विभिन्न प्रकार की अनियमितता की शिकायत की. निरीक्षण के उपरांत एसडीओ ने बताया कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक को सुधार के बाबत कई निर्देश दिये गये.
छत विहीन कमरे में होती है बच्चों की पढ़ाई
फोटो-6कैप्सन- निरीक्षण करते अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिनिधि, निर्मलीमंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने आदर्श मध्य विद्यालय, बेलही का निरीक्षक किया. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय से संबंधित विभिन्न अभिलेख, मध्याह्न भोजन पंजी, शिक्षक-छात्रोपस्थिति पंजी आदि का जायजा लिया. इस दौरान विद्यालय के तीन कमरे में छात्र-छात्राएं पढ़ रहे थे, लेकिन कमरे का छत ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement