सुपौल : मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नया नगर के एक शिक्षक द्वारा छात्र के साथ बुधवार को गलत हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है
वर्ग छह की छात्र के मामा ने सदर थाना को इस बाबत दिये आवेदन में कहा है कि बुधवार को उनकी भांजी विद्यालय गयी थी. जहां शिक्षक नवीन कुमार ने पानी पीने के बहाने उसे कार्यालय में बुलाया तथा उसके साथ गलत हरकत करने लगा.
बताया है कि उक्त शिक्षक ने छात्र को धमकाया था कि किसी को बताने पर उसकी पिटाई की जायेगी. आवेदन में कहा गया है कि शिक्षक की उक्त हरकत से छात्र काफी डर गयी और रोते हुए विद्यालय से भाग कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों की सूचना पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने शिक्षक नवीन कुमार को विद्यालय से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस निरीक्षक सह सदर थानाध्यक्ष राम सहाय राय ने बताया कि प्राप्त शिकायत के आलोक में थाना कांड संख्या 277/13 अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. शिक्षक के इस कृत्य से नया नगर मोहल्ले के लोगों में काफी आक्रोश है.