प्रतिनिधि, सुपौल बिहार ग्रामीण आजीविका मिशन (जीविका) द्वारा जिले के 43 युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराया गया है. यह जानकारी जिला प्रबंधक विकास कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि राजस्थान के डुंगरपुर में कपड़ा क्षेत्र की कंपनी राजस्थान सिंटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में 11 युवाओं को रोजगार मुहैया कराया है.
वहीं राजस्थान की ही दूसरी कंपनी ने 21 प्रशिक्षित युवाओं को नौकरी दी है. चयनित युवाओं को तीन माह के प्रशिक्षण के उपरांत 7200 रुपये मासिक वेतन दिया जायेगा. साथ ही भविष्य निधि व भोजन व आवास की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि अन्य लोगों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को संगठित कर उन्हें सामाजिक व आर्थिक मजबूती प्रदान करते हुए रोजगार उपलब्ध कराना प्राथमिकता पर है.