प्रतिनिधि,सुपौल सदर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय मल्हनी के एक भवन को तोड़ कर नये भवन का निर्माण विवादों में घिरता जा रहा है. सदर एसडीओ विमल कुमार मंडल ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पत्र भेज कर 24 घंटे के अंदर भवन तोड़े जाने की वजह उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा गया है कि रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया जाय कि भवन किसके आदेश से तोड़ा गया. मालूम हो कि मामले को लेकर मल्हनी के मुखिया गणेश सिंह द्वारा एसडीओ से लिखित शिकायत की गयी थी.
आवेदन में कहा गया है कि एक अच्छे भवन को निजी लाभ के लिए तोड़ कर नया भवन बनाया जा रहा है. जिससे सरकारी संपत्ति का नुकसान हो रहा है. इससे पूर्व भी विद्यालय के एक जीर्ण-शीर्ण भवन को तोड़ कर दो कमरे का भवन बनाया गया था. जिसमें पुराने भवन की ईंटों व लकड़ी के सामान का उपयोग किया गया था. उन्होंने एसडीओ से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की थी. मुखिया द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में सदर एसडीओ ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की है. एसडीओ ने बीइओ को भी मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है.