छातापुर : स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ छातापुर बनाने के लिए लगातार चल रहे अभियान में रविवार को एक और अध्याय जुड़ गया. इस दौरान सुभाषचंद्र बोस छात्र युवा संगठन के बैनर तले विभिन्न विद्यालयों के बच्चों व युवाओं ने मुख्य सड़क पर बैंड बाजे के साथ जुलूस निकाल कर स्वच्छता अभियान के प्रति आम लोगों को जागरूक किया. दर्जनों बच्चों और युवाओं ने सड़कों व धार्मिक स्थलों पर झाड़ू चला कर कचरे की सफाई की. विश्व पटल पर भारत की क्या पहचान, स्वच्छ और संुदर बने हमारा हिंदुस्तान, बिटिया की शादी उस घर में करना, जिस घर में शौचालय हो अपना, जैसे नारों से मुख्यालय गूंजायमान रहा. युवा संगठन के प्रखंड अध्यक्ष गुंजन कुमार भगत, उपाध्यक्ष सुधाकर कुमार, सचिव कुंदन कुमार, कोषाध्यक्ष मो मुर्शीद, सह कोषाध्यक्ष राज कुमार, महामंत्री आलोक कुमार, मंत्री साकेत कुमार, संगठन मंत्री चंद्रभूषण कुमार के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में सत्यम कुमार, मुकेश कुमार, मो आमिल सुहैल, गुलजार, अजय कुमार, अमित कुमार, सुमन कुमार, अखिलेश कुमार, मोनू कुमार झा, अभिरंजन मिश्र, बलराम कुमार आदि ने भाग लिया. अभियान में वैश्य युवा महासभा के जिला प्रवक्ता सह भाजपा नेता दीपक कुमार बख्शी के अलावे कई शिक्षण संस्थान के शिक्षक भी शामिल हुए.
छात्र युवा संगठन ने चलाया स्वच्छता अभियान
छातापुर : स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ छातापुर बनाने के लिए लगातार चल रहे अभियान में रविवार को एक और अध्याय जुड़ गया. इस दौरान सुभाषचंद्र बोस छात्र युवा संगठन के बैनर तले विभिन्न विद्यालयों के बच्चों व युवाओं ने मुख्य सड़क पर बैंड बाजे के साथ जुलूस निकाल कर स्वच्छता अभियान के प्रति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement