सुपौल : पब्लिक विजिलेंस कमेटी के सचिव अनिल कुमार सिंह व भाजपा किसान मोरचा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सूर्य नारायण पाठक ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो व जिला पदाधिकारी को पत्र लिख कर सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ इरशाद अंसारी व लेखापाल ऋषिकेश के कार्यकाल एवं क्रियाकलाप की जांच की मांग की है.
कहा गया है कि श्री अंसारी द्वारा स्थानांतरण के बाद भी नियमों की अवहेलना कर 785 अतिरिक्त वर्ग कक्ष के लिए लगभग 40 करोड़ रुपये की राशि चेक के जरिये निर्गत की गयी है. यह सब कुछ तबादले के बाद आनन-फानन में किया जा रहा है. पत्र में कहा गया है कि भवन निर्माण की सूची में श्री अंसारी द्वारा पैसे लेकर फेर-बदल किया गया है. 139 स्कूल के भवन के लिए बिना किसी पैमाने के लेखापाल की मिली भगत से करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया है. अविलंब सभी अभिलेखों को जब्त करने की मांग करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गयी है.