27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला ठगों के दल महिलाओं को लगायी चपत

प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर दक्षिण पंचायत स्थित वार्ड नंबर 12 के मंडल टोला में अज्ञात महिलाओं के दल द्वारा छह परिवार की महिलाओं से लाखों रुपये के सोने व चांदी के जेवरात की ठगी की गयी. महिला ठगों का यह दल फिलहाल फरार बताया जाता है. हालांकि इस बाबत अब तक पुलिस से शिकायत […]

प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर दक्षिण पंचायत स्थित वार्ड नंबर 12 के मंडल टोला में अज्ञात महिलाओं के दल द्वारा छह परिवार की महिलाओं से लाखों रुपये के सोने व चांदी के जेवरात की ठगी की गयी. महिला ठगों का यह दल फिलहाल फरार बताया जाता है. हालांकि इस बाबत अब तक पुलिस से शिकायत नहीं की गयी है. गौरतलब है कि इसी तरह की ठगी कुछ दिनों पहले सदर थाना क्षेत्र के चकडुमरिया पुनर्वास में की गयी थी. इस संबंध में पीडि़त महिलाओं ने बताया कि पहले दिन आयी दो महिला ने पुराने वर्तन के एवज में नये वर्तन दिये. इसके बाद उसके आने का सिलसिला जारी रहा. बीते गुरुवार को ठग महिलाओं ने स्थानीय महिलाओं से कहा कि विदेश में यहां के जेवरों के डिजाइन की मांग है. जेवर देने पर उसकी तस्वीर लेकर वापस कर दिया जायेगा और 10 हजार रुपये का इनाम मिलेगा. उसके बाद अनीता देवी द्वारा जेवर दिया गया. अगले दिन अनीता को जेवर वापस किया गया और गिफ्ट के तौर पर एक वर्तन मुफ्त में दिया और जल्द ही इनाम देने की बात कही. यह देख गांव की ममता देवी , सीता देवी , बुचनी देवी , पारो देवी , मधु कुमारी , पूजा कुमारी ने अपने -अपने जेवर उक्त अज्ञात महिला को दे दी. शनिवार को जेवर देने वाली महिलाएं उक्त ठग महिला का इंतजार करती रही. रविवार को भी वे महिलाएं नहीं आयी. उसके बाद ठगी की आशंका स्पष्ट होने पर महिलाओं ने पूरी कहानी घर के पुरूष सदस्यों को सुनाई. स्थानीय लोगों द्वारा काफी खोज -बीन के बावजूद महिला ठगों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.थानाध्यक्ष विमल कुमार मंडल ने बताया कि अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें