फोटो-4केप्सन- अनशन पर मां- बेटा सरायगढ़. प्रखंड के मुरली पंचायत के वार्ड नंबर नौ निवासी रामेश्वरी देवी (65) व प्रेम चंद्र झा(45) गत चार दिनों से मुरली माइनर के समीप आमरण अनशन पर बैठे हैं. मां-बेटे का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों से 20 वर्ष पूर्व जमीन खरीदा था. जमीन के एवज में रुपये दिये गये, लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई. अब जमीन मालिक रजिस्ट्री से मुकर रहे हैं. इस बाबत कई बार ग्रामीण स्तर पर पंचायत भी हुई, लेकिन को हल नहीं निकला.अनशन की सूचना पर सोमवार की देर शाम अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार मंडल, बीडीओ वीरेंद्र कुमार, किसनपुर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार आदि ने पहुंच कर अनशनकारी मां- बेटे को समझाने की कोशिश की, लेकिन अनशन समाप्त नहीं हुआ. डॉ तजमूल हसन ने अनशनकारियों की स्वास्थ्य की जांच की. एसडीओ श्री मंडल ने कहा कि अनशनकारियों द्वारा जमीन की राशि देने का कोई साक्ष्य नहीं है. इस बाबत न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जा सकता है. अनशनकारियों की हालत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी है.
जमीन दिलाने को लेकर आमरण अनशन
फोटो-4केप्सन- अनशन पर मां- बेटा सरायगढ़. प्रखंड के मुरली पंचायत के वार्ड नंबर नौ निवासी रामेश्वरी देवी (65) व प्रेम चंद्र झा(45) गत चार दिनों से मुरली माइनर के समीप आमरण अनशन पर बैठे हैं. मां-बेटे का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों से 20 वर्ष पूर्व जमीन खरीदा था. जमीन के एवज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement