17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों पर सदस्यों ने जतायी नाराजगी

फोटो-1कैप्सन- बैठक में उपस्थित अधिकारी व सदस्यप्रतिनिधि, सुपौलप्रखंड पंचायत समिति की बैठक सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में प्रमुख राधा देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते उप प्रमुख देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि सभी विभागों से प्रतिवेदन अप्राप्त है, जबकि अनिवार्य रूप से इसे जमा होना […]

फोटो-1कैप्सन- बैठक में उपस्थित अधिकारी व सदस्यप्रतिनिधि, सुपौलप्रखंड पंचायत समिति की बैठक सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में प्रमुख राधा देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते उप प्रमुख देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि सभी विभागों से प्रतिवेदन अप्राप्त है, जबकि अनिवार्य रूप से इसे जमा होना चाहिए. बैठक में मल्हनी मुखिया गणेश कुमार सिंह ने कृषि विभाग के कार्यकलाप पर नाराजगी व्यक्त करते कहा कि विभाग के कर्मी अब तक पंचायत प्रतिनिधियों से परिचित नहीं हैं. एकमा के पैक्स अध्यक्ष नंद कुमार चौधरी ने कहा कि योजनाओं की अनदेखी की जा रही है.सबलू मंडल ने टीएचआर वितरण व अनाज उठाव के संबंध में जन प्रतिनिधियों को जानकारी उपलब्ध कराने की आवश्यकता जतायी. बैठक में आंगनबाड़ी, राशन कार्ड, बीआरजीएफ, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया. मौके पर बीडीओ आर्य गौतम, बीएसओ अनिल कुमार मंडल, बीडब्लूओ निलेश कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी कालीचरण, सांख्यिकी पदाधिकारी शैलेश चंद्र मिश्र, सीओ वीणा कुमारी आदि मौजूद थे. अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण बैठक में पीएचसी प्रभारी डॉ एसएस विद्यार्थी, बीएओ शिव नाथ मिश्र, बीइओ नरेंद्र झा, बीसीओ आदि के अनुपस्थित रहने का मुद्दा छाया रहा. दीना पाठक ने बैठक में शिक्षा व चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त किया. रामचंद्र यादव ने भी अधिकारियों के बैठक से अनुपस्थित रहने का मुद्दा उठाते उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. इस बाबत बीडीओ श्री गौतम ने बताया कि अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. जिसके उपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें