फोटो-1केप्सन- नुक्कड़ सभा में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताप्रतिनिधि,सुपौलरालोसपा का श्रद्धांजलि रथ का जिला मुख्यालय में प्रखंड अध्यक्ष धर्मपाल कुमार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लोहिया नगर चौक पर स्वागत किया. मौके पर डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते प्रदेश महासचिव अंगद कुशवाहा ने कहा कि आज के दौर में कई राजनीतिक दल अपनी विचारधारा से विमुख होते जा रहे हैं. देश के महापुरुषों को उचित सम्मान नहीं मिल रहा है. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मान संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के इस कदम की तारीफ करते कहा कि रालोसपा आम लोगों की राजनीति करती है व गरीबों के हक की लड़ाई लड़ती है. महापुरुषों को उचित मान-सम्मान दिलाना पार्टी की प्राथमिकता में शामिल है. इसके उपरांत डॉ बीआर आंबेडकर व सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया. मौके पर प्रदेश महासचिव पप्पू कुमार कुशवाहा, युवा रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव, जिलाध्यक्ष राज किशोर मेहता, सुरेंद्र मेहता, महिला जिलाध्यक्ष रीता कुमारी, युवा अध्यक्ष अविनाश सिन्हा, सुरेंद्र मेहता, राम विलास मेहता, गोपाल मेहता, अशोक मेहता, इजहार आलम, प्रमोद कुमार, शिव नारायण मेहता, अरविंद मेहता, राम कुमार मंडल, पवन कुमार, तुलसी विश्वास आदि मौजूद थे.
महापुरुषों को दिलाया जायेगा उचित सम्मान : अंगद
फोटो-1केप्सन- नुक्कड़ सभा में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताप्रतिनिधि,सुपौलरालोसपा का श्रद्धांजलि रथ का जिला मुख्यालय में प्रखंड अध्यक्ष धर्मपाल कुमार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लोहिया नगर चौक पर स्वागत किया. मौके पर डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते प्रदेश महासचिव अंगद कुशवाहा ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement