28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी पीडि़तों को नहीं मिला इंसाफ : किशोर मुन्ना

राघोपुर. वर्ष 2008 की कुसहा त्रासदी के जांच के लिए बने राजेश बालिया आयोग ने जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई की अनुशंसा की है. बिहार सरकार कार्रवाई करने के बजाय रिपोर्ट पर दो तकनीकी जांच टीम बना कर लोगों के आंख में धूल झोंक रही है. उक्त बातें सोनवर्षा के पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने […]

राघोपुर. वर्ष 2008 की कुसहा त्रासदी के जांच के लिए बने राजेश बालिया आयोग ने जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई की अनुशंसा की है. बिहार सरकार कार्रवाई करने के बजाय रिपोर्ट पर दो तकनीकी जांच टीम बना कर लोगों के आंख में धूल झोंक रही है. उक्त बातें सोनवर्षा के पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने शनिवार को युवा भाजपा नेता सचिन माधोगडि़या के आवास पर मीडिया को संबोधित करते कही. उन्होंने कहा कि त्रासदी के दौरान करीब 580 लोगों की मौत हुई. दो लाख 48 हजार घर ध्वस्त हुए. खेतों में बालू भड़ गया. सड़क , पुल -पुलिया बह गये. तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले से सुंदर कोसी बनाने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक कोसी के लोगों को इंसाफ नहीं मिल सका है. आज भी लोग राहत, मुआवजा के लिये प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. श्री मुन्ना ने कहा कि वायदा पूरा नहीं करने के लिए पूर्व सीएम को जनता से माफी मांगनी चाहिए. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सियाराम भगत, प्रो राम कुमार कर्ण, प्रवीण कुमार सिंह, कृष्ण सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें