बसंतपुर : एसएसबी 18 वीं बटालियन के वी कंपनी बेला बसमतिया बीओपी के जवानों द्वारा भारत-नेपाल सीमा के पीलर संख्या 195/07 पर शुक्रवार की अहले सुबह चार साइकिल पर लदे तस्करी के सामान को जब्त किया गया.
बीओपी के एसआइ उपेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जब्त सामानों में प्याज का बीज छह पैकेट, चेतक जरदा, मधु, गुटखा तथा खैनी के अलावा तीन बोरी डीएपी खाद , पंपसेट आयल, हेयर कलर आदि समान साइकिल सहित भीमनगर कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया. जब्त सामान की कीमत लगभग 80 हजार रुपये बतायी जाती है.